breaking news

Arabul Islam के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

बंगाल

Arabul Islam – तृणमूल से निलंबित किये गये अराबुल इस्लाम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Arabul Islam

ये शिकायत तृणमूल की ही एक नेता ने की है। मामला अराबुल और उनके बेटे हकीमुल के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत दर्ज किया गया है।

बिजयगंज पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अराबुल इस्लाम भांगड़ में आईएसएफ कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पिछले साल जेल जा चुके हैं।

जेल से रिहा होने के बाद अराबुल और सौकत के बिच की स्थिति साफ़ हो गई। दोनों के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया। अब फिर उनपर शिकायत दर्ज हुई है।

Share from here