Chandra Sekhar Harsh

चन्द्रशेखर हर्ष की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता के प्रसिद्ध फोटोग्राफर और पुष्करणा समाज के गौरव चन्द्रशेखर हर्ष को रविवार शाम श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कोलकाता महानगर सहित उपनगरीय क्षेत्रों की विभिन्न संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से रखी गई इस शोक सभा की अध्यक्षता हीरालाल किराडू ने की।

बड़ाबाजार के मेढ़ क्षत्रिय सभा भवन में आयोजित सभा में मनसापूरण गवरजा माता मंडली से गिरिराज जोशी, मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट से राजकुमार व्यास,

कुमारसभा पुस्तकालय से महावीर बजाज, आकांक्षा से किशन कटारिया, पुष्टिकर सेवा समिति से बसंत किराडू, पुष्करणा ब्रह्मबग़ीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट से छोटूलाल पुरोहित, कोलकाता पुष्करणा समाज से दिलीप पुरोहित सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

इनके अलावा स्वयंप्रकाश पुरोहित, अशोक पुरोहित, जेठमल रंगा, शिव थानवी, माणिकलाल व्यास, नारायण शर्मा आदि ने भी चंद्रशेखर हर्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन राजकुमार व्यास ने किया। शोक प्रस्ताव जगदीश हर्ष ने पढ़ा।

Share from here