RG KAR Verdict

RG KAR Verdict – आरजी कर मामले में दोषी संजय राय की सजा का एलान आज दोपहर 12:30 बजे

कोलकाता

RG KAR Verdict – आरजी कर मेडिकल कॉलेज हत्या और बलात्कार मामले में दोषी संजय राय की सजा का एलान आज दोपहर 12:30 बजे सियालदह कोर्ट में होगा।

RG KAR Verdict

संजय राय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत दोषी ठहराया गया है। इनमें एक धारा में आजीवन कारावास, दूसरी धारा में आजीवन कारावास तथा तीसरी धारा में मृत्युदंड अधिकतम सजा हो सकती है।

सोमवार सुबह से ही सियालदह कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। न्यायालय परिसर के सामने तीन स्तरीय बेरिकेडिंग लगाई गई है।

दो डीसी रैंक के अधिकारी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा पांच एसी, 14 इंस्पेक्टर, 31 एसआई, 39 एएसआई, 299 कांस्टेबल और 80 महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे।

शनिवार को कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया था और सजा के एलान के लिए आज यानि सोमवार का दिन तय किया था।

Share from here