सनलाइट , कोलकाता। Ramdev Bal Mandal Kolkata द्वारा मालापाड़ा स्थित रामदेव मंदिर प्रांगण में रामदेव बाबा की धर्म बहन डाली बाई मूर्ति स्थापित की जाएगी।
Ramdev Bal Mandal Kolkata
मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2004 में वसंत पंचमी के दिन मंदिर में बाबा की मूर्ति स्थापित की गई थी।
उन्होंने कहा कि ये भगवान की इच्छा है कि बसंत पंचमी के जी दिन डाली बाई की मूर्ति स्थापना मंदिर में हो रही है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी सुबह 9:00 बजे गणेश पूजन से आयोजन की शुरुआत होगी।
2 फरवरी को डाली बाई मूर्ति का नगर भ्रमण प्रातः 8:15 बजे से होगा और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ सुबह 11:15 बजे से होगी।
इसके अलावा बिरमदेव जी का जन्मोत्सव, भव्य आरती, भजन वर्षा संध्या मंदिर प्रांगण में राजस्थान के एवं कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा होगी।
