breaking news

Shantipur – जुआ खेलने के आरोप में छह गिरफ्तार

बंगाल

Shantipur थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलते हुए छापेमारी की और छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Shantipur

गुप्त स्रोत से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए शांतिपुर थाना पुलिस के अधिकारियों ने फुलिया बेलेमथ में छापा मारा।

गिरफ्तार आरोपियों में भानु पॉल, परिमल पॉल, स्वपन पॉल, संजीत पॉल शामिल है। सभी शांतिपुर थाना अंतरगर्त फुलियापालपारा के रहने वाली है।

सनातन साहा, फुलियाबस्टैंडपारा का रहने वाला है, जबकी राजीब प्रमाणिक शांतिपुर का निवासी है। ये सभी जुए में लिप्त थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से नगद रुपये भी जब्त किये हैं। शांतिपुर थाने में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को एलडी कोर्ट में पेश किया।

Share from here