Fire Crackers – कल्याणी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद पुलिस अलर्ट पर है। हालीशहर थाना पुलिस और एसीपी बीजपुर के नेतृत्व में शनिवार की रात कार्रवाई की गई।
Fire Crackers
हालीशहर के वार्ड नंबर 3 स्थित सरकार पाड़ा में छापेमारी कर देबू खान नामक व्यक्ति के घर एक कमरे में रखे लगभग साढ़े तीन क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए।
देबु को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि इतने सारे पटाखे कहां से और कैसे संग्रहीत किए गए थे।
इतनी बड़ी जब्ती के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस तरह से अन्य स्थानों पर भी अवैध पटाखे संग्रहित किए गए है या नहीं।
