Share Market Fraud- स्टॉक ट्रेडिंग के प्रशिक्षण के नाम करोड़ों की धोखाधड़ी 

बंगाल

Share Market Fraud- पश्चिम बंगाल के नदिया में शेयर मार्केट ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Share Market

स्टॉक्स गुरुकुल नामक कंपनी में स्टॉक ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिए जाने के नाम पर निवेश करने और अच्छे रिटर्न के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है।

इस कम्पनी का मुख्यालय नदिया के कालीनारायणपुर में है। यहीं से पूरे राज्य में धोखाधड़ी का काम चलाया जा रहा था।

धोखाधड़ी के आरोप में आर्थिक अपराध निदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रशासन ने जांच शुरू करने के बाद कार्यालय को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कंपनी का मालिक फरार है। इस धोखाधडी के शिकार गृहणी, शिक्षक, सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित कई व्यवसायी भी हुए हैं।

Share from here