Metro – मेट्रो की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि ईस्ट वेस्ट लाइन की सेवाएं 13 से 16 फरवरी और 20 से 23 फरवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगी।
Metro
इसका मतलब यह हुआ कि इन दिनों में हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड और सियालदह से सेक्टर पांच तक कोई मेट्रो नहीं चलेगी।
अधिसूचना में दिए गए समय मे 15 और 16 तथा 22 और 23 तारीखें क्रमशः शनिवार और रविवार हैं। इस दौरान पूरे ग्रीन लाइन यानी हावड़ा मैदान से लेकर साल्ट लेक सेक्टर पांच तक ‘कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल’ (सीबीटीसी) प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा।
पश्चिम की ओर जाने वाली सुरंग का ट्रायल रन पहले ही सफल हो चुका है, जिसके तहत बउबाजार में मेट्रो के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दी गई है।
लंबे इंतजार के बाद, मेट्रो सियालदाह को एस्प्लेनेड से जोड़ने वाली है। वर्तमान में मेट्रो साल्ट लेक सेक्टर पांच-सियालदह और एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान के बीच चल रही है।