Kolkata – आज से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई है। पहले ही दिन पुलिस एक छात्र की मदद के लिए तत्पर दिखी।
Kolkata
एक परीक्षार्थी गलतफहमी के कारण दूसरे परीक्षा केंद्र पर चला गया था। वहां से सही एग्जाम सेंटर तक की दूरी काफी अधिक थी।
पुलिस ने छात्र को जोका से तारातल्ला पहुँचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और छात्र को सही एग्जाम सेंटर पहुँचाया।
Kolkata – तारातला के एक स्कूल को महेशतला के एक स्कूल का परीक्षा केंद्र बनाया गया। लेकिन महेशतला स्थित उस स्कूल का एक छात्र और उसके अभिभावक हरिदेवपुर थाना अंतर्गत एक स्कूल पहुंचे।
जब वे वहां पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वे गलत स्कूल में आ गए हैं। लेकिन समय कम था। अभिभावक को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। परीक्षार्थी को परीक्षा न दे पाने की चिंता भी थी।
तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को पूरा मामला बताया गया। पुलिस अधिकारी ने लालबाजार ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन करके मामले की जानकारी दी और ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रबंध किया।
छात्र को सही परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया गया। हालांकि स्कूल ने शुरू में छात्र को अंदर आने देने पर हल्की आपत्ति जताई, लेकिन पुलिस ने स्कूल अधिकारियों को मामला समझाया और उसे प्रवेश कराया।