हावड़ा। शिवपुर थाना इलाके में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक फ्लैट के अंदर आग लग गयी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में सैयद अबु जैद नमक युवक की झुलस कर मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार आग बुझाने के बाद वहां कमरे में सैयद अबु झुलसे हुए हालत में पड़ा मिला। उसे तुरंत उठाकर हावड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि शायद अबू जैद ने आत्मदाह किया है।
घटना की जांच की जा रही है। उसके परिजनों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। पड़ोसियों ने बताया है कि वह फ्लैट में अकेले ही रहता था। शायद किसी पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्या से तनावग्रस्त रहता था। आसपास के लोगों से भी कम ही बात किया करता था।