Belgharia expressway accident – बेलघरिया एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की मौत हो गई है।
Belgharia expressway accident
दुर्घटना रविवार शाम को एयरपोर्ट गेट 3 के पास हुई। लॉरी ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर बैठे पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई।
स्कूटी दक्षिणेश्वर से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। तभी घटना घटी। स्थानीयों के अनुसार तीनों मृतक बिशारपाड़ा के निवासी थे।
पुलिस यह जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची कि दुर्घटना कैसे घटी। जिस लॉरी से घटना हुई उसे भी जब्त कर लिया गया है।
