breaking news

Birbhum – तृणमूल कर्मी की हत्या, लोहे की रॉड से किया गया था हमला

बंगाल

Birbhum – बीरभूम के कंकरतला में देर रात टीएमसी कर्मी की हत्या का मामला सामने आया है। तृणमूल कर्मी का नाम शेख नियामुल है।

Birbhum

बीती रात शेख नियामुल बाइक से घर लौट रहे थे तभी उसपर हमला हुआ। टीएमसी नेता को लोहे की रॉड से पीटा गया।

बताया गया कि नियामुल की बाइक को भी आग लगा दी गई। नियामुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ने पर नियामुल को सिउरी से दुर्गापुर ले जाया गया।

दुर्गापुर जाते समय टीएमसी नेता की मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि हमला पार्टी में गुटबाजी के कारण हुआ तो कुछ इसे व्यवसाय की पुरानी रंजिश बता रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share from here