Behala – टेंगरा घटना की छाया बेहाला में भी देखने को मिली है जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों के शव बरामद हुए हैं।
Behala
दोनों पिता और पुत्री हैं जिनकी मौत रहस्यपूर्ण बनी हुई है। मृतक का नाम स्वजन दास है और उसकी उम्र करीब 53 साल है। बेटी, श्रीजा दास, 22 वर्ष की है।
स्वजन दास का कार्यालय शकुंतला पार्क में था। उनका चिमनी फिल्टर का व्यवसाय था। बताया गया है कि वे दोपहर करीब एक बजे घर से निकले थे।जब पिता-पुत्री काफी देर तक घर नहीं लौटे तो पत्नी चिंतित हो गई।
शाम करीब सात बजे स्वजन दास का एक दोस्त शकुंतला पार्क स्थित कार्यालय गया तो उसने पिता-पुत्री के लटकते शव देखे। पर्णश्री थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
लालबाजार से एक टीम भी घटनास्थल पर गई थी। ज्ञात हुआ है कि, श्रीजा, बचपन से ही ऑटिज्म से पीड़ित थी। कई स्थानों पर उपचार से कोई लाभ नहीं मिल पाया था।
उसके पिता इलाज के लिए राज्य से बाहर भी ले गए थे। इस कारण स्वजन दास मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे। इसलिए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या नहीं।