दिल्ली में कोरोना वायरस का एक और मामला, संख्या हुई 31

दिल्ली
  • मरीज ने थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा की थी

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दिल्ली में कोराना वायरस से पीड़ित एक और मामला सामने आया है। मरीज, उत्तम नगर का निवासी हाल ही में थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा से लौटा था। इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
इनमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीज की हालत स्थिर और उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा हवाईअड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 21 एयरपोर्ट के अतिरिक्त अब 9 और एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है।

Share from here