breaking news

Sunil chhetri ने वापस लिया संन्यास का फैसला, मार्च में भारत के लिए खेलेंगे

खेल

Sunil chhetri – भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारत के सबसे बड़े गोल स्कोरर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न लिया है।

Sunil chhetri

सुनील छेत्री अब मार्च में होने वाली फीफा इंटरनेशनल विंडो में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। 25 मार्च को भारत अपना मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जो AFC एशियाई कप 2027 के तीसरे राउंड का क्वालिफायर मैच होगा।

भारतीय फुटबॉल टीम के साथ शानदार 19 साल बिताने के बाद सुनील छेत्री ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था।

उन्होंने 16 मई 2024 को घोषणा की थी कि फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए यह जानकारी दी कि सुनील छेत्री ने वापसी का फैसला किया है।

Share from here