कराची। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया है। पीसीबी का यह फैसला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जालमी के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच से पहले आया है। इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाना था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के डर से इसे खाली स्टेडियम में 18 मार्च को कराने का फैसला किया था, लेकिन बोर्ड ने अब इसे स्थगित कर दिया है।
हालांकि बोर्ड ने अभी नए तारीखों को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि कोरोना की वजह से कई क्रिकेटर्स पीएसएल छोड़ अपने देश लौट चुके हैं।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सुपर लीग से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग को टालने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है, जिसका आयोजन पहले 29 मार्च से किया जाना था।
