Poster – अभिषेक बनर्जी के अधिनायक वाले पोस्टर को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन अटकलें चलती रहीं। इस दिन दक्षिण कोलकाता में ‘अधिनायक अभिषेक’ लिखे कई पोस्टर देखे गए।
Poster
दक्षिण कोलकाता में कई जगहों पर पीले झंडे लहराते दिखे, जिन पर ‘अधिनायक अभिषेक’ लिखा हुआ था। नीचे fam4tmc का नाम दिया गया था।
इस बार सीएम ममता बनर्जी के पोस्टर लगे हैं जिसपर ‘सर्वाधिनायिका’ लिखा है। ये पोस्टर जादवपुर में 8बी बस स्टैंड से सटे इलाके में दिखे है।
विपक्ष इसे तृणमूल के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है कि नजर से देख रहा है। हालांकि तृणमूल किसी भी तरह से इसे विवाद के नजर से नही देख रहा है।
