Bardhaman में बन्द पड़ी चावल मिल से कच्चा माल मिला है जिसे शराब बनाने की सामग्री बताई जा रही है। शनिवार की रात आबकारी विभाग और बर्दवान पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बंद पड़े चावल मिल पर छापा मारा।
Bardhaman
उस चावल मिल से बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया। इसके साथ ही उस चावल मिल में अन्य राज्यों से भी ट्रक आये हुए थे। उस ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
बरामद सामान को उत्पाद विभाग ने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। राइस मिल बर्दवान थाना अंतर्गत आलमगंज के मटीरबाग इलाके में स्थित है।
मिल से झारखंड के एक ट्रक में 495 टिन के डिब्बे बरामद किये गये। आबकारी विभाग के अनुसार, इन सभी डिब्बों में शराब बनाने की सामग्री मौजूद है।
इसके अलावा चावल मिल के गोदाम से 5,600 टिन बरामद किए गए। आबकारी विभाग को संदेह है कि उन सभी डिब्बों में शराब बनाने के लिए कच्चा माल है।
