Aurangzeb Controversy – औरंगजेब की कब्र को लेकर देश मे सियासत तेज हो गई है। इसी बीच अब औरंगजेब को लेकर आरएसएस ने भी प्रतिक्रिया दी है।
Aurangzeb Controversy
RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि भारत के जो विरोधी रहे है उनको आईकान नहीं बनाया जा सकता है।
गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले लोग औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को याद क्यों नहीं करते हैं? क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति को आइकॉन बनाएंगे जो भारत की संस्कृति के खिलाफ था, या हम उन लोगों के साथ जाएंगे जिन्होंने इस भूमि की परंपराओं के अनुसार काम किया?
उन्होंने कहा कि अतीत में बहुत सारी घटनाएं हुई हैं। दिल्ली में एक ‘औरंगजेब रोड’ थी, जिसका नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया। इसके पीछे कुछ कारण थे।
दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अगर आजादी की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी जाती है, तो यह आजादी की लड़ाई है।
उनसे पहले जो लोग थे, उनके खिलाफ लड़ाई भी आजादी की लड़ाई थी। महाराणा प्रताप ने जो किया वह आजादी की लड़ाई थी। अगर आक्रमणकारी मानसिकता वाले लोग हैं, तो वे देश के लिए खतरा हैं।
