सनलाइट। पीएम मोदी ने कोरोना के कहर को देखते हुए देश के नाम अपने सम्बोधन में जनता कर्फ्यू के पालन की माँग की। पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता, जनता के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करे और अपने घरों से न निकले।
संकल्प और संयम के साथ वैश्विक महामारी का सामना करना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि संकल्प और संयम के साथ हमें इस वैश्विक महामारी का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए की हमें कुछ नहीं होगा, हम ठीक है। यह सोच ठीक नहीं है।
करें केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन
पीएम मोदी ने कहा कि जहाँ जहाँ कोरोना वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है वहाँ अध्ययन में पाया गया है कि शुरूआती दिनों के बाद अचानक संख्या बढ़ गयी। इसलिए इस वैश्विक महामारी के प्रभाव को रोकने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ
पीएम मोदी ने “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ” की बात कहते हुए कहा कि हम सोशल डिस्टेंसिंग करे, भीड़ से बचे और सभी से आग्रह भी करें कि जब जरुरी हो तो ही बाहर निकलें। बिजनेस, ऑफिस का काम घर से करें। सीनियर सिटीजन से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ सप्ताह 60-65 वर्ष से ऊपर के लोग घरों से बाहर न निकलें।
इकनोमिक टास्क फ़ोर्स के गठन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक मुश्किलों के लिए उठाए गए कदम पर अमल किया जाएगा। निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके आर्थिक हितों का भी ध्यान रखा जाए और उनका वेतन न काटा जाए क्योंकि उन्हें भी अपना घर चलाना है और बीमारी से भी बचाना है।
उन्होंने खाने पीने के लिए जरुरी सामान को जमा न करने की बात करते हुए कहा कि सभी जरुरी सामान की सप्लाई जारी रहेगी, जमा करने की होड़ न करें।
जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे अपने घरों के दरवाजे, खिड़कियों, बालकॉनी में खड़े होकर 5 मिनट ताली, घंटी, थाली बजा कर उन लोगों को धन्यवाद करने के लिए कहा जिन्होंने ऐसे समय में भी अपनी सेवाएं जारी रखी है। चाहे डॉक्टर्स हो नर्स हो या वे लोग हो जो स्वयं के संक्रमित होने के डर के बाद भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।
