breaking news

WAQF BILL – वक्फ बिल राज्यसभा से पास, पीएम मोदी बोले- यह बड़ा सुधार, ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा

देश

WAQF BILL – वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया।

WAQF BILL

बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में यह बिल 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था।

दोनों सदनों से पास होने के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर X पर लिखा – यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा।

संसद के दोनों सदनों द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारी सामूहिक खोज में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

इससे विशेष रूप से उन लोगों को मदद मिलेगी जो लंबे समय से हाशिये पर हैं, जिससे उन्हें आवाज़ और अवसर दोनों से वंचित रखा गया है।

Share from here