मध्यप्रदेश में जारी सियासी ड्रामे के बीच आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को देने की बात कही। उन्होंने कांफ्रेंस में १५ महीनों की अपनी सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कहा कि जनता ने बीजेपी को १५ साल दिए थे मुझे केवल १५ महीने मिले जिसमें लोकसभा चुनाव और आचार सहिंता के कारण ढाई महीने निकल गए। साढ़े बारह महीनों में उन्होंने किसानों के लिए कई काम किये और कई काम करना भी चाहते थे पर बीजेपी ने उनकी सरकार नहीं चलने दी।
