IPL 2025 – इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
IPL 2025 – MI vs RCB
मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उसमें से सिर्फ एक में उसे जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु 3 मैच में 2 जीतने में कामयाब हुए हैं।
ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी। मुंबई के लिए अच्छी खबर है कि बुमराह की वापसी होने जा रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – विल जैक, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल