Navkar Mahamantra Divas

Navkar Mahamantra Divas – नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले – ये मंत्र जन से जग तक की यात्रा है

देश

Navkar Mahamantra Divas – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Navkar Mahamantra Divas

पीएम ने इस दौरान कहा कि नवकार महामंत्र जन से जग तक की यात्रा है। इसका हर अक्षर अपने आप मे एक मंत्र है।

पीएम ने कहा कि नवकार मंत्र हमारी आस्था का केंद्र है। पीएम ने कहा कि उनका जन्म गुजरात मे हुआ जहां जैन धर्म का प्रभाव हर गली में दिखता है।

पीएम ने कहा कि बचपन से ही उन्हें जैन आचार्यों का सानिध्य मिला। पीएम ने कहा कि इस महामंत्र को सुनने के बाद की अनुभूति अभूतपूर्व है शब्दों में नही बताई जा सकती।

उल्लेखनीय है कि आज नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप में कई देशों के लोग शांति और एकजुटता के लिए वैश्विक मंत्र में शामिल हुए।

Share from here