बाज़ारों और मंदिरों पर भी पड़ रहा है कोरोना का असर

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। लोगों के मन में व्याप्त कोरोना से बचाव की चिंता अब बाजारों में भी देखने को मिल रही है। गत वृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों को भीड़ से बचने जैसी सलाह को लोग गम्भीरता से ले रहे हैं।

बड़ाबाजार के व्यस्ततम क्षेत्र बाँसतल्ला, कलाकार स्ट्रीट, कैनिंग स्ट्रीट, पोस्ता, राजकटरा जमुनालाल बजाज स्ट्रीट आदि जगहों पर जहाँ दिन के समय भीड़ रहती थी वह पूरा क्षेत्र लगभग खाली रहा। दुकानें खुली होने पर भी ग्राहक गिनती के थे।

हालांकि काफी जगहों पर सोमवार के लिए लोग असमंज की स्थिति में है फिर भी कुछ व्यवसायिक समूहों ने कुछ दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

सदासुख कटरा 25 मार्च तक बंद

सदासुख कटरा एसोसिएशन ने 25 मार्च तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है जबकि पारख कोठी, तीसी बाड़ा आदि बाजारों में भी बंद की घोषणा कर दी गई है।

पुष्करणा ब्रह्म बगीचा में मंदिरों के दर्शन के समय में बदलाव

लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिलुआ स्थित पुष्करणा ब्रह्म बगीचा में भी 15 अप्रैल तक दर्शन के समय में बदलाव किया गया है। अब श्रद्धालु सुबह और शाम केवल 6 बजे से 8 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे।

Share from here