पश्चिम बंगाल – कोरोना संक्रमण के चौथे मामले की पुष्टि

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के चौथे मामले की पुष्टि हुई है। सॉल्टलेक के आमरी अस्पताल में भर्ती 57 वर्षीय दमदम निवासी व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। 

बताया गया है कि 13 मार्च से वह पीड़ित हुए थे। 16 तारीख को उन्हें साल्टलेक के आमरी अस्पताल में सर्दी, खांसी और सांस लेने में हो रही समस्या के बाद भर्ती किया गया था।

19 मार्च को सांस लेने में बहुत अधिक तकलीफ होने लगी थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेशन पर रखना पड़ा था। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण का संदेह जताया था जिसके बाद उनके खून के नमूने को जांच के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भेज दिया गया था। यहां चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की थी लेकिन पूरी तरह से पुख्ता करने के लिए उनके खून के नमूने को शनिवार दोबारा बेलियाघाटा नाइसेड में भेज दिया गया। इसकी रिपोर्ट शनिवार शाम आई है। इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है।

खास बात यह है कि दमदम का यह शख्स ना तो विदेश गया था और ना ही किसी दूसरे राज्य में। इसलिए अब कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में इस बीमारी को लेकर दहशत फैलने लगी है। चौथे मामले की पुष्टि होने के बाद उस व्यक्ति के परिवार वालों को आइसोलेट कर अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वह किससे मिले थे, कहां-कहां गए थे आदि के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। 

Share from here