जनता कर्फ्यू – सुबह से दिखने लगा असर

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता कहें या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील, जो भी हो लेकिन बाजारों में इसका साफ असर दिख रहा है।

सत्यनारायण पार्क में सुबह के वक्त आमतौर पर जहाँ सब्जी बाजार लगता है तथा रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी करने लोगों की भीड़ रहती है वहाँ सन्नाटा पसरा रहा। रोज कमाने वाले लोग भी जनता कर्फ्यू में शामिल हुए नजर आए। एक पैकेट दुग्ध विक्रेता ने बताया कि आमतौर पर मैं 10 बजे तक बैठता हूँ परंतु खुद की तथा सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6.30 बजे तक ही विक्रय किया।

आमतौर पर रविवार की सुबह नाश्ते की दुकानों में जहाँ भीड़ रहती थी आज वे भी बंद है।

मंदिरों के निकट प्रसाद की दुकानें भी बंद है। सड़कों पर केवल निगम के सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, तथा अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही दिख रहे हैं।

हाँ, तर्क के तौर पर कहें अथवा जागरूकता का अभाव या खुद को ज्यादा समझदार मानने वाले इक्का दुक्का लोग भी बेवजह सड़क पर चहल कदमी करते नजर आए।

Share from here