कोलकाता। कोरोना वायरस का प्रकोप के रोकथाम के मद्देनजर रेलवे द्वारा देशभर में ट्रेनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। इसी क्रम में कोलकाता के सियालदह स्टेशन को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
सोमवार सुबह कुछ लोग सियालदह स्टेशन पर पहुंचे थे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ट्रेन बंद कर दी गई है। उन्हें आरपीएफ और जीआरपी के कर्मियों ने स्टेशन परिसर से बाहर निकाला। उसके बाद चारों तरफ से प्रवेश द्वार को बैरिकेडिंग के जरिए सील कर शटर गिरा दिया गया है।
करोना संक्रमण से बचाव के लिए न केवल मेल और एक्सप्रेस बल्कि लोकल ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यानी स्टेशन पर ना तो कोई ट्रेन आ रही है ना जा रही है। ऐसे में स्टेशन को खुला रखने का कोई औचित्य नहीं था। कुछ लोग खुले दरवाजे से अंदर आ रहे थे और स्टेशन पर ही शरण ले रहे थे। ऐसे में भीड़भाड़ एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन को बंद किया गया है। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से 22 मार्च से 31 मार्च तक सभी रेल सवाए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
