breaking news

PM Modi Bikaner Visit – पीएम की बीकानेर से पाकिस्तान को खुली चेतावनी, आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी

राजस्थान

PM Modi Bikaner Visit – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान का दौरा किया। पीएम ने बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को खुली चेतावनी हुए कहा कि मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है।

PM Modi Bikaner Visit

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे।

22 तारीख के हमले के जबाब में भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सबने देखा जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

पीएम ने कहा मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदूस्तान का लहू बहाया था, कतरे-कतरे का हिसाब लिया है।

जो अपने हथियारो पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। ये न्याय का नया स्वरुप है। ये सिर्फ आक्रोश नहीं पूरे भारत का रौद्र रुप है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले घर में घूसकर वार किया था और अब सीधा सीने पर प्रहार किया है।

PM Modi Bikaner Visit – पीएम ने कहा कि परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी। हम आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दूनिया को दिखाया जाएगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से अब ना ट्रेड होगा और ना ही टॉक, अब सिर्फ पीओके पर बात होगी

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को चुकाना पड़ेगा।

Share from here