breaking news

पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मेंं कोरोना संक्रमण से सोमवार को पहली मौत हुई है। आज दोपहर 55 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया है। वह कोलकाता के साल्टलेक में स्थित आमरी अस्पताल में भर्ती थे। वेंटिलेशन पर रखकर उनका इलाज किया जा रहा था।

खास बात यह है कि संक्रमित होने से पहले वह किसी दूसरे देश अथवा दूसरे राज्य में भी नहीं गए थे। चिकित्सकों ने बताया है कि 13 मार्च से वह सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों से पीड़ित थे। 16 मार्च को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी जिसके बाद उन्हें आमरी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

बेलियाघाटा नाइसेड में 19 मार्च को उनके खून के नमूने की जांच हुई थी जिसमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उस शख्स को वेंटिलेशन पर रखा गया था।

कोरोना के कारण शरीर के अधिकतर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद ह्रदयाघात से उनकी मौत हो गयी। इसके बारे में राज्य स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है। अधेड़ के परिजनों को भी आइसोलेट करके एमआर बांगुर अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा है। संक्रमित होने के बाद वह जिसके-जिसके संपर्क में आए थे उन्हें भी चिन्हित किया गया है और उन्हें अलग-अलग जगहों पर पृथक कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में सभी के खून के नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेट अस्पताल में भिजवाया है।

Share from here