Pm modi on budget

PM Modi – मोदी ने वही किया जिसके लिए देशवासियों ने मोदी को चुना है, ऑपरेशन सिंदूर पर गुजरात से बोले पीएम मोदी

देश गुजरात

PM Modi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है। पीएम मोदी ने दाहोद में सभा को भी संबोधित किया।

PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी आंतकवादियों ने किया, क्या मोदी चुप बैठ सकता है। जो ऐसा करेगा मोदी उसे मिट्टी में मिलाएगा। यह केवल ऑपरेशन नहीं है।

पीएम ने कहा कि आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से टकराना कितना मुश्किल है। बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मारी, आज भी तस्वीर देखते हैं तो खून खौलता है, इसलिए मोदी ने वही किया जिसके लिए देशवासियों ने मोदी को चुना है।

उन्होंने कहा कि हमारे शूरवीरों ने वह कर दिखाया जिसने दुनिया ने इससे पहले नहीं देखा। हमने 22 मिनट में अता पता करके उन्हें मिट्टी में मिला दिया।

बौखलाहट में जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो भारतीय सेना ने भी धूल चटा दी। बंटवारे के बाद जिस देश का जन्म हुआ उसका एक ही लक्ष्य है भारत का नुकसान करना। हमारा लक्ष्य विकसित भारत का है़, उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

Share from here