सनलाइट। जहाँ पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है, प्रशासन द्वारा लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है वहाँ अभी भी कुछ लोग इन सब को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।
कुछ लोग गैरजरूरी समान की दुकानें खोल कर बैठे हैं तो कुछ चाय पान की दूकानों पर जमे है। देखा गया कि कुछ लोग तो घर से टहलने निकले थे। चंद लोगों की यह लापरवाही कई लोगों को खतरे में डाल सकती है।
इसके लिए स्थानीय प्रशासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। कल जनता कर्फ्यू का पालन जिस तरह पूरे देश ने किया था उसके बाद ऐसी उम्मीद नहीं थी की लॉकडाउन में लोग अनावश्यक बाहर घूमेंगे।
लॉकडाउन की तस्वीरों को देखकर यह समझ आ गया की लोग गंभीर नहीं है। यही कारण है कि पंजाब सरकार, महाराष्ट्र सरकार को बाध्य हो कर लॉकडाउन के आगे कर्फ्यू के बारे में सोचना पड़ा और कर्फ्यू लगाना पड़ा।
यह हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम खुद घर से बाहर न निकले और अगर कोई अनावश्यक निकलता तो है उसे भी समझाए। इसके लिए सनलाइट की मुहिम से जुड़िये और ट्वीट कीजिये #Gharmerahozindaraho
