sahastraghat-rudrabhishek-by-pushkarana-samaj

कोरोना- पुष्करणा ब्रह्म बगीचा के सभी मंदिर सर्वसाधारण के लिए बंद

सामाजिक

सनलाइट, लिलुआ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर लिलुआ स्थित पुष्करणा ब्रह्म बगीचा के सभी मंदिर सर्वसाधारण के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव रामगोपाल थानवी ने बताया कि इससे पहले 20 मार्च को कोरोना के कारण मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव कर दर्शन का समय सुबह और शाम 6 बजे से 8 बजे तक किया गया था। किन्तु अब लॉकडाउन की स्थिति में पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट ने बगीचा प्रांगण में स्थित सभी मंदिरों को सर्वसाधारण के लिए बंद करने का फैसला किया है।

Share from here