जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चार और नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो प्रतापगढ़ और दो जोधपुर के हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 32 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खतरा भीलवाड़ा में है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में चार और रोगियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो जोधपुर और दो प्रतापगढ़ के मरीज शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 1227 सैंपल लिए गए है। इनमें 1112 की रिपोर्ट नेगेटिव, 32 की पॉजिटिव और 83 सैंपल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।
भीलवाड़ा में सर्वाधिक 157 सैंपल लिए हैं, इनमें 13 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 57 में पुष्टि नहीं हुई है, वहीं 87 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। भीलवाड़ा में संक्रमण के 13 मामले सामने आ चुके हैं।
