breaking news

Anubrata Mondal – SDPO कार्यालय पहुँचे अनुब्रत मंडल

बंगाल

Anubrata Mondal – आखिरकार बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल SDPO कार्यालय में पेश हुए। बोलपुर के आईसी को धमकाने के आरोप में अनुब्रत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

Anubrata Mondal

उन्हें कई बार पेश होने का नोटिस दिया गया था। लेकिन वे शारीरिक बीमारी का हवाला देकर पेश होने से बचते रहे। आखिरकार गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद वे एसडीपीओ कार्यालय में पेश हुए।

अनुब्रत के खिलाफ धमकी सहित कई गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। नतीजतन, उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं।

आईसी लिटन दास को अभद्र भाषा में धमकी देने का ऑडियो पहले ही जारी हो चुका है। उस बातचीत के जारी होने के बाद तृणमूल ने उनसे माफी मांगने को कहा।

उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर माफी भी मांगी। उसके बाद पुलिस द्वारा पेश होने का नोटिस दिए जाने के बावजूद अनुब्रत बार-बार पेश होने से बचते रहे।

Share from here