Nabadwip – नवद्वीप में “श्मशान” से गायब हुए शव, पुलिस ने..

बंगाल

Nabadwip – रात के अंधेरे में श्मशान भूमि से मिट्टी खोदकर शव चुराए जाने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है।

Nabadwip

स्थानीय लोगों का कहना है कि शवों के सड़ते-गले अंग इधर-उधर बिखरे पड़े हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मामला नवद्वीप महाश्मशान क्षेत्र से जुड़ा है। आरोप है कि यहां लंबे समय से दफनाए गए शवों को रात के अंधेरे में निकालकर कंकाल चुराए जा रहे हैं।

जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, नवद्वीप में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पिकेट तैनात किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

मौके पर कई समाधि स्थल खुदी हुई अवस्था में पाई गईं और आसपास मानव शरीर के सड़े-गले हिस्से बिखरे हुए थे।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस कांड के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इस पूरे नेटवर्क को कौन चला रहा है।

Share from here