breaking news

Kolkata – बैंक लॉकर से गायब हुए 20 लाख के गहने, बुजुर्ग ने दर्ज कराई शिकायत

कोलकाता

Kolkata – पेशे से डॉक्टर एक बुजुर्ग महिला के बैंक लॉकर से 20 लाख के गहने गायब हो गए। इस आरोप के साथ डॉक्टर ने श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Kolkata

पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, श्यामबाजार इलाके के कृष्णराम बोस स्ट्रीट निवासी बुजुर्ग महिला का सरकारी बैंक की श्यामबाजार शाखा में लॉकर है।

बुजुर्ग का दावा है कि उनके बैंक लॉकर में एक स्टील के बॉक्स में करीब बीस लाख कीमत के सोने के गहने रखे थे। इसके अलावा एक अन्य लकड़ी के बॉक्स में कुछ और गहने थे।

हाल ही में उन्होंने जरूरत पड़ने पर लॉकर खोला तो पाया कि अंदर से गहनों से भरा स्टील का बॉक्स गायब है।श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि वे गायब हुए गहनों की तलाश कर रहे हैं। जांचकर्ता इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि लॉकर से गहनों का डिब्बा कैसे गायब हुआ।

Share from here