breaking news

Kasba – कसबा में एक ही परिवार के 3 लोगों का शव बरामद

कोलकाता

Kasba – कस्बा स्थित एक फ्लैट से बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे का फंदे से लटका शव बरामद हुआ। कस्बा थाने की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किए।

Kasba

मृतकों की पहचान सरोजीत भट्टाचार्य (70), गार्गी भट्टाचार्य (68) और आयुष्मान भट्टाचार्य (38) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि परिवार राजदंगा गोल्ड पार्क इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे।

बीती शाम 6:10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि परिवार का दरवाजा सुबह से ही बंद है। किसी ने नहीं खोला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई।

देखा गया कि दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस ने तीनों को फंदे से लटका हुआ पाया।

पता चला है कि बुजुर्ग दंपती का 38 वर्षीय बेटा बीमार था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है।

पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार कसबा के बकुलतला में रहता था। कुछ साल पहले वे इस फ्लैट में आए थे।

Share from here