Car Theft Racket – गाड़ी चोर गिरोह का पर्दाफाश, कोलकाता से चुराई गई गाड़ी बिहार से बरामद

कोलकाता

Car Theft Racket -भवानीपुर पुलिस ने एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो कार की चोरी की सूचना के आधार पर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Car Theft Racket

मामला हरिदेवपुर निवासी राजेश सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, राजेश सिंह ने 29 मई 2025 को एक ऐप के माध्यम से मोहित कुमार नामक एक ड्राइवर को काम पर रखा था।

जब 2 जून को ड्राइवर का मोबाइल बंद पाया गया, तो जीपीएस के माध्यम से कार का अंतिम स्थान आसनसोल में पाया गया। इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

जांच में पता चला कि मोहित फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा था और एक संगठित गिरोह का सदस्य था।

मोहित कुमार को आसनसोल और जमशेदपुर में कई छापेमारी करने के बाद 11 जून को सिदगोड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उसके बयान के आधार पर 16 जून को सरगना तुषार दत्त उर्फ ​​बुम्बा को बरुईपुर थाना क्षेत्र के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया।

उसके बाद श्रीजी मोटर्स के मालिक अविनाश सिंह और बाद में बिहार के समस्तीपुर से रघुबीर कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

रघुबीर ने चोरी की गई कार का चेसिस नंबर बदलकर उसे सीतामढ़ी के बाजार में बेच दिया। अंत में वह कार बदले हुए नम्बरों के साथ बरामद कर ली गई।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय है और जांच के दौरान और भी चोरी की गई कारें बरामद हो सकती हैं।

Share from here