Kaliganj Bypoll Election – कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद जीत गई हैं।
Kaliganj Bypoll Election
उन्होंने अपने विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को करारी शिकस्त दी है। सीपीएम उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे।
ममता बनर्जी ने कालीगंज विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की सफलता के लिए आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उन्हें सलाम किया।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “कालीगंज विधानसभा उपचुनाव में सभी धर्मों, सभी जातियों और सभी क्षेत्रों के लोगों ने अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करके हमें अपार आशीर्वाद दिया है।
मैं विनम्रतापूर्वक उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं। इस जीत के मुख्य निर्माता मां-माटी-मानुष हैं।” “कालीगंज के मेरे साथियों ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। मैं उन्हें भी हार्दिक बधाई देती हूं।
सभी को मेरा नमन और अभिवादन। दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद को याद करते हुए मैं इस जीत को बंगाल की मां-माटी-मानुष को समर्पित करती हूं।”
