Kaliganj – उपचुनाव के नतीजों के ही दिन नदिया के कालीगंज में विस्फोट हुआ है। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
Kaliganj
कालीगंज के मोलंदी इलाके में हुए बम विस्फोट में मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुःख व्यक्त किया।
सीएम ने पुलिस को दोषियों की पहचान कर तुरंत कड़ी सजा देने का आदेश दिया। कालीगंज में हुई इस घटना पर राज्य पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज उपचुनाव के नतीजे आए है जिसमे तृणमूल की अलीफ़ा अहमद ने जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे।
