breaking news

SFI – आज एसएफआई का कलकत्ता विश्वविद्यालय अभियान

कोलकाता

SFI – कस्बा लॉ कॉलेज की घटना, नरसिंह दत्त कॉलेज की घटना को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है।

सभी दल अलग अलग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसएफआई ने भी कलकत्ता विश्वविद्यालय अभियान का आह्वान किया है।

एसएफआई आज कलकत्ता विश्वविद्यालय अभियान करेगी। इसके अलावा कॉलेजों में भी छात्रों के वोट की मांग रखेगी।

Share from here