Bharat Bandh – आज श्रमिक संगठनों ने देशभर में आम हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं।
Bharat Bandh
बंद का समर्थन कर रहे वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कोलकाता में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया और रास्ता रोका।
बंद समर्थकों ने बांगुर एवेन्यू से दमदम तक जुलूस निकाला और बंद की मांग को लेकर पूरे जेसोर रोड को जाम कर दिया। हालांकि बाद में रास्ता खाली करवा लिया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
जादवपुर, लेक टाउन, गांगुली बागान में बंद का असर दिख रहा है। हड़ताल समर्थकों गांगुली बागान में प्रदर्शन किया। इस दौरान सृजन भट्टाचार्य पुलिस से भीड़ गए।
हड़ताल समर्थकों ने हावड़ा जाने वाली डाउन बैंडेल लोकल ट्रेन को रोक दिया। जब रेलवे पुलिस हटाने आई तो उन्होंने बंद समर्थकों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
हड़ताल के समर्थन में बैरकपुर में भी रेलवे ट्रैक पर लोग बैठ गए। पुलिस ने बंद समर्थकों और सीटू कार्यकर्ताओं को रेलवे लाइन से हटाकर ट्रेन सेवाएं शुरू की।