सनलाइट, कोलकाता। Yoga – श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट एवं राधा देवी पुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 11 से 13 जुलाई तक योगोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
Yoga
आयोजकों ने बताया कि बड़ाबाजार के मालापाड़ा स्थित सत्संग भवन में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में योग के विराट और व्यापक स्वरूप पर चर्चा की जाएगी।

तीन दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिवस गायत्री परिवार, हरिद्वार के मार्ग निर्देशन में दीप यज्ञ, भजन गायन होगा।
इसी क्रम में द्वितीय दिवस भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के पद रत्नाकर के पदों का गायन और तृतीय दिवस गोविंद देव गिरी महाराज द्वारा स्थापित गीता परिवार द्वारा गीता के अठारह अध्यायों का पारायण किया जाएगा।
योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि योग सभी सेवाओं का मूल है क्योंकि यह इंसान को देवत्व प्रदान करने वाला यज्ञ है।