Panskura – पांसकूड़ा में छात्रावास के शौचालय से छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद

बंगाल

Panskura – पांशकुरा में छात्रावास के शौचालय से छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। घटना मेचग्राम स्थित वीणापाणि गुरुकुल छात्रावास की है।

Panskura

बताया जा रहा है कि छात्रा उस आवासीय विद्यालय के विज्ञान विभाग में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। पढ़ाई के अलावा वह नृत्य में भी निपुण थी।

वह 9वीं कक्षा से उस छात्रावास में पढ़ रही थी। सोमवार दोपहर उसके सहपाठियों ने छात्रावास के शौचालय में उसका लटकता हुआ शव देखा।

खबर मिलने पर संस्थान के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पांशकुरा थाने की पुलिस आई और शव बरामद कर उसे पांशकुरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा की रहने वाली है। हालाँकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन उसके परिवार का आरोप है कि आवासीय विद्यालय के सीनियर छात्र छात्रा को धमकाते थे और तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे।

Share from here