OBC Certificate – सुप्रीम कोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाणपत्रों की अधिसूचना से जुड़े मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।
OBC Certificate
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। आज वहां मामले की फिर सुनवाई होनी है।
मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की पीठ दोपहर 12 बजे मामले की सुनवाई करेगी। उधर, कलकत्ता हाईकोर्ट ने ओबीसी मामले के चलते एंट्रेंस बोर्ड का पैनल रद्द कर दिया।
न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने नया पैनल प्रकाशित करने का आदेश दिया। राज्य पहले ही कह चुका है कि वह जॉइंट एंट्रेंस को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट राज्य के ओबीसी मामले में क्या निर्देश देता है इसपर सबकी नजर रहेगी।