earthquake

Turkey Earthquake – तुर्की में 6.1 की तीव्रता का भूकंप

विदेश

Turkey Earthquake – तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें बड़ी तबाही मची है।

Turkey Earthquake

जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं है। इससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए हैं।

भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में था लेकिन झटके तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल शहर तक महसूस किए गए, जिसकी आबादी 1.6 करोड़ से ज्यादा है।

तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के बाद कई झटके आए। इन आफ्टरशॉक की तीव्रता 4.6 थी।

Share from here