सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम अंतर्गत वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा द्वारा वार्ड के कई हिस्सों को सेनेटाइज किया गया।

पार्षद विजय ओझा ने बताया कि तीन घंटे चले इस कार्य के दौरान पूरे हरिराम गोयनका स्ट्रीट, आड़ी बाँसतल्ला, बड़तल्ला स्ट्रीट सहित हंसपुकुर लेन, सिकदर पाड़ा स्ट्रीट, सिकदर पाड़ा लेन, शिवतल्ला स्ट्रीट, देवेंद्र दत्ता दे लेन, हरप्रसाद दे लेन, कलाकार स्ट्रीट (वार्ड क्षेत्र), रतन सरकार गार्डेन, राजा बृजेन्द्र आदि क्षेत्रों में कई जगहों पर सेनेटाइजिंग करवाया है।
ओझा ने बताया कि उन्होंने वापस गाड़ी मांगी है यदि उनको गाड़ी मिलती है तो बाकी बचे हिस्सों में भी सेनेटाइजिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पार्षद ने बताया कि छोटी और सकरी गलियों में उनके पास रखी छोटी मशीन से यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
