Jaisalmer – राजस्थान के जैसलमेर में DRDO के चांदन फायरिंग रेंज स्थित गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Jaisalmer
महेंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उसने देश की गोपनीय और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान को भेजी है। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने की है।
गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद मूलरूप से उत्तराखंड के पल्युन, अल्मोड़ा का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि ये सोशल मीडिया के जरिए ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया था।
