Firearms Recover

Firearms Recover – डोमकल में आग्नेयास्त्र के साथ एक गिरफ्तार

बंगाल

Firearms Recover –  डोमकल थाना पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया।

Firearms Recover

आरोपी का नाम गाजलु शेख है, जो डोमकल थाना क्षेत्र का ही निवासी है। उसके पास से एक देशी बंदूक बरामद हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात को डोमकल थाना अंतर्गत कामरडिया के कालितला इलाके में गाजलु शेख को संदेह के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।

इस दौरान उसके पास से बंदूक मिली ।पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में और कौन या कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच डोमकल थाना पुलिस कर रही है।

Share from here